
फ़ोटो: live Mint
गेंहू के उत्पादन में आई कमी, निर्यात बढने से देश मे हो सकती है महंगाई
इस साल भारत का अनुमानित गेहूं उत्पादन असमंजस की स्थिति में बना हुआ है। भारत ने वित्त वर्ष में मार्च तक रिकॉर्ड 7.85 मिलियन टन का निर्यात किया, जो एक साल पहले की तुलना में 275% अधिक है। कम उत्पादन ने अब भारत की गेहूं निर्यात क्षमता पर संदेह पैदा कर दिया है। कृषि मामलों के जानकार देवेंदर शर्मा कहते हैं कि बीते 4 सालों में गेहूं की कीमत में 9 फीसदी का ही इजाफा हुआ है, लेकिन आटे के दाम 42 पर्सेंट तक बढ़ गए हैं।