
फ़ोटो: Livemint
गेंहू को लेकर संकट में यूरोप, मात्र 70 दिन का बचा गेंहू का स्टॉक
भारत के गेहूं के निर्यात पर बैन से अमेरिका समेत यूरोपीय देश चिंतित हो गए है। इस संकट पर UN ने चेतावनी दी है कि दुनिया के पास मात्र 70 दिन का ही गेहूं शेष बचा है। यह साल 2008 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। UN ने कहा कि दुनिया में खाद्यान का ऐसा संकट, एक पीढ़ी में एक ही बार होता है। अमेरिकी राष्ट्रपति क्वॉड की जापान में हो रही बैठक में गेहूं के निर्यात के मुद्दे को पीएम मोदी से उठा सकते हैं।