
फोटो: Shortpedia
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021: पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से पीछे फिसलकर 101वें स्थान पर आया भारत
भारत 116 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) 2021 में खिसककर 101वें स्थान पर आ गया है, जो 2020 के 94वें स्थान पर था। इस समय भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे है। भूख और कुपोषण पर नज़र रखने वाली ग्लोबल हंगर इंडेक्स की वेबसाइट ने अक्टूबर 12 को कहा कि चीन, ब्राजील और कुवैत सहित अठारह देशों ने जीएचआई स्कोर पांच से कम के साथ शीर्ष रैंक साझा किया है।