
फोटो: New Atlas
ग्लोबली लॉन्च हुआ Asus का दमदार स्मार्टफोन Asus ZenFone 8
टेक्नोलॉजी कंपनी Asus ने अपने दो नए स्मार्टफोन Asus ZenFone 8 और Asus ZenFone 8 Flip को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। ZenFone 8 में पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 5.9 इंच की डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टस की प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है। नए स्मार्टफोन में डुएल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर Sony IMX686 का 64MP का है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 53,293 रुपये है।