
फोटो:THE NEW INDIAN EXPRESS
गणेश चतुर्थी के उत्सव पर लगी रोक से नाराज हुए संजय, बोली यह बड़ी बात
कुछ दिनों पहले बीजेपी सांसद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय ने चेतावनी दी है. संजय ने कहा की अगर त्योहारों पर रोक लगाई जाएगी तो हिंदू समुदाय के लोग चुप नहीं बैठेंगे. संजय ने ये भी कहा कि 'टीआरएस सरकार एमआईएम के इशारो पर नाचती है. संजय ने कहा' 'बाल गंगाधर तिलक के आदर्शों का पूरी तरह से पालन करते हुए हिंदू समुदाय के लोग गणेश उत्सव को पुरे उत्साह के साथ मनाने के लिए तैयार है|