
फोटो: The Economic Times
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल में राजपथ पर दिखा देश का गौरव
गणतंत्र दिवस के 73वें समारोह से पूर्व नई दिल्ली में राजपथ पर जनवरी 23 को परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। रिहर्सल के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर का बेड़ा, चार मिग 17 हेलिकॉप्टर राजपथ से गुजरे। इस मौके पर राजपथ पर सेना के नए यूनिफॉर्म में पैरा कमांडो भी कदम ताल करते दिखे। इस परेड रिहर्सल का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है। बता दें कि इस वर्ष परेड तय समय से आधे घंटे देर से शुरु की जाएगी।