
फोटो: India TV News
गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को NIA कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक विशेष अदालत ने आज मुर्तजा अब्बासी को मौत की सजा सुनाई, जिसे उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। घटना अप्रैल, 2022 की है। आरोपी मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर में तैनात उत्तर प्रदेश प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) कर्मियों पर हमला किया था। गौरतलब है कि गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी (महंत) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमले के वक्त सीएम योगी मंदिर में नहीं थे।