
फोटो: Wallpaper Access
‘गर्डलिंग’ तकनीक से बूढ़े पेड़ों को बनाया फलदार, मिले 2 लाख किलो से ज्यादा आम
गुजरात के वलसाड में रहने वाले किसान राजेश शाह ने ‘गर्डलिंग’ तकनीक से बूढ़े पेड़ों को फलदार बनाकर पिछले साल आम बागान से 2,30,000 किलो उपज की थी। राजेश का आम का बागान 65 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 100 पेड़ अब 125 साल के और 500 पेड़ 80 साल के हो चुके हैं। राजेश शाह को 2018 में ‘भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान’ (IARI) ने ‘इनोवेटिव फार्मर पुरस्कार’ से नवाजा था।