
फोटोः IBTimes India
ग्रेटा के 'टूलकिट' को प्रसारित करने के आरोप में 21 वर्षीय एक्टिविस्ट गिरफ्तार
'फ्राइडेज़ फॉर फ्यूचर' के फाउंडर्स में से एक, 21 वर्षीय दिशा रावल को फरवरी 14 के दिन दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक बेंगलुरु निवासी दिशा कथित रूप से स्वीडिश इंवायरोमेंटलिस्ट ग्रेटा थनबर्ग द्वारा भेजे 'टूलकिट' को प्रसारित करने में सक्रिय रूप से शामिल थी। इस टूलकिट में भारत में चल रहे किसान आंदोलन से सम्बंधित विवादित कंटेंट मौजूद था, जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने टूलकिट के रचनाकारों के खिलाफ, 'देशद्रोह', 'आपराधिक साज़िश', और, 'घृणा को बढ़ाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।