
फोटो: Culture Trip
गर्मी आने से पूर्व ही गंगा में दिखने लगे टीले, वैज्ञानिक हुए परेशान
वाराणसी में बढ़ते तापमान के कारण गंगा में स्थित रेत के टीले मार्च में ही दिखने लगे हैं जो अमूमन मई-जून में दिखते थे, जिससे वैज्ञानिक काफी परेशान है। वाराणसी में तापमान 41 डिग्री हो गया है, जिस कारण गंगा अभी से सूखने लगी है। वैज्ञानिक प्रो. बीडी त्रिपाठी ने आजतक को बताया कि गंगा में पानी का प्रवाह कम होने पर सिल्ट्रेशन रेट बढ़ता है, जिस कारण ये टीले दिखते है। ये गंगा में प्रदूषण भी बढ़ाता है।