
फोटो: NBT
गर्मी शुरू होते ही बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की दस्तक
चमकी बुखार का पहला संभावित मरीज मुजफ्फरपुर में मिला है। मार्च 31 को कांटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक बच्चा इलाज के लिए पहुंचा था। इस बीमारी के प्रोटोकाल के मुताबिक उस बच्चे का इलाज वहीं होना चाहिए था जबकि उसे मुजफ्फरपुर स्थित एमकेएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसे प्रशासन की लापरवाही बताया जा रहा है। ये बीमारी गर्मी के मौसम में होती है। पिछले कुछ सालों में इस बीमारी की वजह से कई बच्चों की जान गई है।