
फ़ोटो: Aaj Tak
गुजरात के अमरेली में रात के समय हाइवे पर टहलते दिखे 5 शेर
गुजरात के राजुला अमरेली पिपावाव हाइवे पर रात के समय एक साथ पांच शेर टहलते हुए नज़र आए। कोरोना की वजह से हाइवे पर रात के वक्त कम लोगों का आना जाना रहता है। इसी वजह से शेर अब हाइवे पर टहलते हुए दिख रहे हैं। इस समय मानसूनी मौसम चल रहा है और साथ ही शेरों की मैटिंग का समय भी है। ऐसे में वह जंगल छोड़कर सड़कों पर आ ही जाते हैं।