
फ़ोटो: Whatsapp
गुजरात निकाय चुनाव: लगातार बढ़ रहा है भाजपा का दबदबा, कांग्रेस को झेलनी पड़ी हार
गुजरात के निकाय चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मार ली है वहीं, कांग्रेस को इस बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा 6 नगर निगम चुनावों में अपना झंडा गाड़ने में कामयाब रही जिसमें अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर, भावनगर, वडोदरा और सूरत शामिल है। आंकड़ें देखें तो अहमदाबाद की 172 सीटों में से भाजपा को 148 सीटों पर जीत मिली वहीं, राजकोट में 72 में 68। हालांकि इस निकाय चुनाव में एमआईएम ने भी अपना खाता खोल ही लिया व आम आदमी पार्टी ने भी 27 सीट अपने नाम की।