
फ़ोटो: Indiatv.in
गुजरात: निकाय चुनाव में बजा भाजपा का डंका, आप व एआईएमआईएम की भी खुली किस्मत
गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत मिली है। साथ ही आम आदमी पार्टी व एआईएमआईएम ने भी निकाय चुनाव के जरिये राज्य में अपनी पार्टी की मौजूदगी दर्ज करा ली है। आंकड़ों को देखें तो 231 तालुका पंचायतों में से 196 और 81 नगरपालिकाओं में से 74 में भाजपा को भारी बहुमत की जीत मिली है। वहीं, एआईएमआईएम ने भी नगरपालिका के 17 सीटों पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। हालांकि इस बार भी चुनावी नतीजे कांग्रेस पार्टी के पक्ष में नहीं रहे।