
फ़ोटो: Newsman
गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी, जयराम रमेश को नहीं आई पसंद
कांग्रेस छोड़कर अपनी नई पार्टी (डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी) बनाने वाले गुलाम नबी आजाद पर उनकी पुरानी पार्टी पूरी तरह हमलावर है। इस कड़ी में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा-"आखिरकार, आजाद ने अपनी पार्टी (डाप) की घोषणा कर दी है और कश्मीरी में 'डाप' का मतलब आराम से लेटे रहना होता है जिसके लिए आजाद अभ्यस्त हैं।" इससे पहले भी रमेश ने आज़ाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके तरह तरह के जुबानी हमले किए थे।