
फ़ोटो: Xdadevloper
गूगल लगाएगा 9 लाख ऐप पर बैन, 2 साल से अनअपडेट ऐप को हटाएगा
दिग्गज टेक कंपनी Google ने 9 लाख से ज्यादा मोबाइल ऐप पर बैन लगाने की घोषणा की है। मिली जानकारी के मुताबिक Google Play Store पर अपडेट आने के बाद कई मोबाइल ऐप प्रतिबंधित हो जाएंगे। Google ने ऐसे मोबाइल ऐप की लिस्ट तैयार कर ली है, जो बीते 2 सालों में अपडेट नहीं किए गए हैं, उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिए जाएंगे, फिर इन ऐप्स को यूजर्स अब डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।