
फोटो: Times Now News
घोषित हुए BPSSC प्रवर्तन SI 2021 के परिणाम, ऐसे करें चेक
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग, बीपीएसएससी प्रवर्तन एसआई परिणाम 2021 की मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम आज, अक्टूबर 10, 2021 को जारी कर कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए प्रीलिम्स राउंड से कुल 4599 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। कुल उपस्थित उम्मीदवारों में से, 1493 उम्मीदवारों का चयन शारीरिक पात्रता परीक्षा के लिए किया गया है। BPSSC मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।