
फोटो: Fox News
घर की छत की पर 30 से ज़्यादा फल और सब्जियां उगाते हैं लखनऊ के चौधरी राम करण
लखनऊ के चौधरी राम करण बचपन से खेती के शौक रखते हैं। बैंक से रिटायरमेंट के बाद राम करण अपने घर की छत पर 30 से ज्यादा सब्जियां लगा चुके हैं। उनके घर की 1600 वर्ग फीट की छत का हिस्सा, फल-सब्जियों और फूलों के गमलों से भर चुका है। उन्होंने बताया "मैंने घर में आम, कटहल, आंवला, नीम के बड़े-बड़े पेड़ों के साथ, बैगन, टमाटर और मिर्च जैसी अन्य सब्जियां भी लगायी है जिन्हें हम गांव भी भेजते हैं "।