
फोटो: Ars Technica
Gmail ऐप में आया एक शानदार चैटिंग फीचर
गूगल ने अपने ऐप को अपडेट करके नया चैट फीचर निकाला है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को Gmail ऐप को अपडेट करना होगा। यूज़र्स को Gmail ओपेन करके उसके बायीं तरफ दिए सैंडविच बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पर्सनल अकाउंट को सिलेक्ट कर चैट ऑपशन को एनेबल कर Gmail को रिस्टार्ट करना होगा। इस चैटिंग ऑप्शन को दिखने के बाद वहां यूज़र्स आसानी से इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।