
फ़ोटो: News18hindi
हादसे का शिकार हुई जम्मू से डोडा आ रही बस, 25 यात्री के घायल होने की जानकारी
जम्मू कश्मीर के जम्मू से डोडा आ रही यात्री बस उधमपुर के बट्टल बलियान इलाके के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई है। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में यह जानकारी मिल रही है कि हादसे का कारण ड्राइवर का नींद की वजह से बस का नियंत्रण खोना है। इस सड़क हादसे में बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हुए है जिन्हें उधमपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।