
फ़ोटो: Navodaya Times
हैदराबाद: दुर्गा पांडाल में बुर्का पहनकर घुसी महिलाओं ने खंडित की देवी की प्रतिमा
हैदराबाद के खैरताबाद में सितंबर 27 के दिन बुर्का पहने दो महिलाओं ने दुर्गा पांडाल में प्रवेश कर मूर्ति को खंडित कर दिया है। दोनों अज्ञात महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है और थाने ले जा कर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी है की आरोपी महिलाओं ने पहले एक चर्च में मदर मैरी की मूर्ति तोड़ने की कोशिश की थी और फिर उसके बाद घटना को अंजाम देने दुर्गा पांडाल पहुंची थी।