
फोटो: INDIA TODAY
हैदराबाद के एक गोदाम में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत
हैदराबाद स्थित भोईगुड़ा आड़ी में कबाड़ गोदाम में मार्च 23 की सुबह आग लगने से 11 मजदूरों की मौत हो गई है। मजदूर आग लगने वक्त गोदाम में सो रहे थे। राहत और बचाव कार्य के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे। इसी बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है।