
फोटो: Odisha News In English
हैक हुआ संसद टीवी का यूट्यूब चैनल, हैकर ने नाम बदलकर रखा "एथेरियम"
यूट्यूब ने फरवरी 15 को संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया। यूट्यूब के इस चैनल पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाता है। दरअसल, संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया है। इसलिए यूट्यूब ने यह कदम उठाया है। संसद टेलीविजन ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि चैनल के अकाउंट को हैक कर उसका नाम बदलकर ‘एथेरियम’ रख दिया गया था जो एक क्रिप्टोकरेंसी है।