
Photo: CNN
हांगकांग में नागरिक अधिकारों के हनन के मामलों पर अमेरिका ने चीन को घेरा
हांगकांग में चीनी पुलिस के दमन के खिलाफ दुनिया के प्रमुख देश एकजुट होकर मानवाधिकार और नागरिक अधिकारों के मुद्दों पर चीन को आड़े हाथों ले रहें हैं। अमेरिकी संसद में तो बाकायदा बीजिंग के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पास हुआ है जिसके बाद पांच देशों (कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन) के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए हांगकांग में मानवाधिकारों पर चिंता जताई है। इन देशों ने हांगकांग में विधान परिषद के चुनाव स्थगित किए जाने को लेकर चीन के खिलाफ नाराज़गी ज़ाहिर की है।