
फ़ोटो: Getty images
हार स्वीकारने को तैयार नहीं है राजद ,नीतीश के शपथ ग्रहण का करेगी बहिष्कार
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटों का पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है लेकिन राजद इस बात को स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है। राजद का आरोप है कि नीतीश मुख्यमंत्री पद की शपथ जनादेश से नहीं बल्कि शासनादेश से लेने जा रहे है। राजद ने ट्वीट कर लिखा है-"राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है क्योंकी यह बदलाव का जनादेश एनडीए के विरुद्ध है और जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया है। बिहार के बेरोजगारों, किसानो, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है।"