
फ़ोटो: Hubble
हबल टेलीस्कोप से जारी डेटा के अनुसार, 10 अरब साल में दुगुना हो जाएगा ब्रम्हांड
एडविन हबल ने 1920 के दशक में दुनिया को बताया था कि ब्रह्मांड स्थिर नहीं है। इसका लगातार विस्तार हो रहा है। उनकी खोज के लगभग एक सदी बाद उनके नाम पर रखे गए हबल स्पेस टेलीस्कोप ने एक नई भविष्यवाणी की है, जिसके अनुसार अगले 10 अरब साल में ब्रह्मांड का आकार दोगुना हो जाएगा। हबल ने अपनी खोज में अंतरिक्ष के विस्तार दर को निकाला था, जिसे ‘हबल स्थिरांक’ कहा जाता है।