
फोटो: The Vocal News
हिमा दास को 0.1 सेकंड से लगा झटका, तीसरे नंबर पर चुकी
हिमा दास कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 200 मीटर की रेस में फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। हिमा दास मात्र 0.01 सेकंड के अंतर से चुकी है। हिमा ने 23.42 सेकंड में रेस पूरी की और वो तीसरे पायदान पर आई। हिमा के अलावा पहली दोनों धाविकाओं को फाइनल में जगह मिली है। अब नामीबिया की क्रिस्टीन और ऑस्ट्रेलिया की एला कोनोली को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा।