
फोटो: Military Review
हिंद महासागर में गिरा चीन के बेकाबू 5b रॉकेट का बड़ा हिस्सा
चीन की अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक बेकाबू 5b रॉकेट का बड़ा हिस्सा हिंद महासागर में श्रीलंका और मालदीव के पास गिरा और इसका दूसरा बड़ा हिस्सा वायुमंडल में ही नष्ट हो गया है। चीन का यह रॉकेट कई दिनों से दुनिया भर के वैज्ञानिकों के लिए केंद्र बिंदु बना हुआ था। वैज्ञानिकों की माने तो 21 टन वजन का यह रॉकेट अगर किसी आबादी वाले क्षेत्र में गिरता तो बड़ी तबाही हो सकती थी।