
फोटो: HT Auto
हीरो इलेक्ट्रिक ने दोपहिया बाजार में किया पहला स्थान किया हासिल
हीरो इलेक्ट्रिक ने दोपहिया बाजार में टॉप पोजिशन फिर से हासिल कर ली है। हीरो इलेक्ट्रिक ने जून में बेचे गए 6,504 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में जुलाई में 8,786 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की। और इसके साथ ही महीने-दर-महीने 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। वाहन निर्माता की साल-दर-साल बिक्री में पिछले महीने 108 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर Ola Electric, Revolt और Ather Energy ने महीने-दर-महीने बिक्री में गिरावट दर्ज की है।