
फोटो: Patrika News
हजार गुना अधिक संक्रामक है कोरोना वायरस का नया 'N440K' म्यूटेंट: शोध
वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट 'N440K' का पता लगाया है, जो बाकी स्ट्रेन के मुकाबले 10 गुना अधिक संक्रामक है। शोधकर्ताओं के अनुसार इस नए म्यूटेंट 'N440K' को पहली बार आंध्रप्रदेश के करनूल शहर में पाया गया। दूसरी लहर के दौरान आंध्रप्रदेश, तेलंगाना के नए कोरोना मामलों में से एक तिहाई मामले N440K वेरिएंट के है। अध्ययन के मुताबिक पिछले दो महीनों से यह वैरिएंट देश के कई राज्यों में कोहराम मचा रहा है।