
फोटो: Geotab
हरी झंडी दिखाकर 390 करोड़ का जुर्माना वसूलेगी बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस
सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बेंगलुरु में तीन साल से 95 लाख ट्रैफिक उल्लंघन मामलों में 390 करोड़ रुपए बकाया बचा है। अब इस बकाया राशि को बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस हरी झंडी दिखाकर वसूल करेगी। पुलिस ये अभियान फरवरी 17 तक चलेगा। बेंगलुरु के ज्वाइंट ट्रैफिक कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि "शहर में लगभग 95 लाख उल्लंघनकर्ताओं से 390 करोड़ रुपए का जुर्माना है, जो सभी 2017 और 2020 के बीच संपर्क रहित प्रवर्तन के माध्यम से उनपर लगाया गया था।"