
फ़ोटो: Patrika
हरियाणा के मंडियों में फसल नहीं बेच सकते राजस्थान व यूपी के किसान
हरियाणा की सीमा से लगे यूपी व राजस्थान के किसानों के लिए एक और मुसीबत आन पड़ी है क्योंकि राजस्थान व यूपी के किसान हरियाणा की मंडी में अपनी फसल नहीं बेच सकते। दरअसल खट्टर सरकार ने मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर किसानों का पंजीकरण अनिवार्य किया है। इसलिए पंजीकरण न होने के चलते राजस्थान व यूपी के किसान हरियाणा की मंडियों में फसल नही बेच सकते। वहीं, इस बात को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि पहले हरियाणा के किसानों की फसलें खरीदी जाएंगी।