
फोटो: Business Line
हरियाणा: किसान सरकार के बजाए प्राइवेट एजेंसियों को बेच रहे सरसों
हरियाणा सरकार ने सरसों की खरीद एमएसपी 4650 रुपये पर अप्रैल 1 से प्रदेश में शुरू कर 7 कुंतल सरसों खरीदने का लक्ष्य रखा था जो प्राइवेट-एजेंसियां 5800-6421 रुपये प्रति कुंतल से खरीद कर उस पर पानी फेर दिया है। हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन के अनुसार किसानों ने मंडी के बजाए सीधे खेत से ही सरसों बेच दिए है। दरअसल प्रदेश में इस बार सरसों की अच्छी पैदावार हुई थी जिसे सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर निर्धारित एमएसपी पर मंडियों में बेचना था।