
फ़ोटो: The wire
हवाला लेनदेन मामले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन को कोलकाता की एक कंपनी से हवाला लेनदेन मामले में गिरफ्तार किया है। जैन पर आरोप है कि उन्होंने बतौर लोकसेवक वर्ष 2015-16 में उनके द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों को हवाला के जरिए कोलकाता बेस्ड एंट्री ऑपरेटरों को नकद ट्रांसफर के बदले शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपए का लेनदेन किया था। जैन पर पहले से ही आय से अधिक संपत्ति रखने को लेकर मामला दर्ज है।