
फ़ोटो: Bikedekho
Hero Motocorp ने स्प्लेंडर प्लस का xTech वेरिएंट किया लॉन्च
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस का एक्सटेक वर्जन (Hero Splendor XTEC) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें एक इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ के साथ आई3एस टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है। इस हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक वेरिएंट को 72,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है।