
फ़ोटो: Autocar India
Hero Xtreme 160R लिमिटेड एडिशन की धूम, देखें यह क्रेजी फीचर्स
हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक Hero Xtreme 160R 100 Million Limited Edition को पेश किया है। जिसकी कीमत 1,08,750 रुपये रखी गई है। Xtreme 160R सिंगल डिस्क वैरिएंट की कीमत 1,03,900 रुपये है, तो वहीं डबल डिस्क मॉडल की कीमत 1,06,950 रुपये है। हीरो की इस बाइक में BS6-कम्प्लायंट 163cc इंजन, 17-इंच के अलॉय वील्ज, 170mm की ग्राउंड क्लियरेंस मिलती है। स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर भी लगाये गये हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।