
फोटो: Sakshi Post
Hind City In Dubai: नाम बदलकर हिन्द सिटी रखा गया अल मिंहद शहर का नाम
दुबई में अल मेंहद जिले और इसके आसपास के इलाकों का नाम बदलकर 'हिंद शहर' कर दिया गया है। यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने जनवरी 30 को अल मेंहद क्षेत्र का नाम बदलने का आदेश जारी किया। साल 2010 में, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के बाद बुर्ज दुबई का नाम बदलकर बुर्ज खलीफा रखा गया था।