
फोटो: The Pioneer
HOTSTAR ने क्रिकेट फैंस के सामने रखी एक नयी शर्त
सितम्बर 5 को हॉटस्टार की टीम ने कहा है कि, ''सिर्फ वही यूज़र्स आईपीएल मैच को लाइव देख पाएंगे जिन सभी ने हॉटस्टार पर साल भर का सब्सक्रिप्शन लिया है।'' हॉटस्टार की तरफ से रखी गयी इस नयी शर्त के कारण क्रिकेट फैंस की उलझन बढ़ गयी है। कंपनी ने यह भी कहा है कि, ''399 रुपए वाले Disney+ Hotstar VIP और 1,499 रुपए वाले Diney Premium प्लान का सब्सक्रिप्शन रखने वाले ग्राहक ही IPL मैच को लाइव देख सकेंगे।''