
फ़ोटो: DNA India
IB ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में प्रयुक्त हथियारों को लेकर लॉरेंस बिश्नोई से की पूछताछ
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में आईबी ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से कई घंटे पूछताछ की। मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों को लेकर लारेंस से पूछताछ की गई। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मूसेवाला की हत्या में जिन आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है वैसे तो आतंकी भी नहीं रखते हैं। हथियारों के इस्तेमाल को देखते हुए आईबी को जांच में लगाया गया है। लारेंस बिश्नोई के गिरोह में करीब 700 शूटर हैं।