
फोटो: THE BETTER INDIA
IIT दिल्ली के साथ मिलकर आदित्य तिवारी ने बनाया किफायती स्कूटर 'होप'
जैलिओज़ मोबिलिटी स्टार्टअप के संस्थापक आदित्य तिवारी ने आआईटी दिल्ली के साथ मिलकर मार्च 18 को इलेक्ट्रिक स्कूटर 'होप' लॅान्च किया है। स्कूटर वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण के स्तर को देखते हुए आदित्य इसे बनाने में जुट गए। इसकी कीमत 46,999 रुपये है जो 20 पैसा प्रति किलोमीटर पर चलेगा। इसमें बैटरी मैनेजमेंट सिस्टमडेटा, मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी बेहतरीन सुविधाएं भी है। आदित्य के मुताबिक 'होप' की माइलेज भी बेहतर है, जिसको लोग जरुर पसंद करेंगे।