
फोटो: The Economic Times
इजराइल ने हमास पर किया राॅकेट से हमला, 9 बच्चे और 24 फिलिस्तीनी ने गंवाई जान
इजराइल द्वारा गाजा की ओर हमला कर चरमपंथियों को निशाना बनाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने 9 बच्चों के अलावा 24 फिलिस्तीनी के मरने की पुष्टि की है। दूसरी ओर गाजा के चरमपंथियों ने 200 राॅकेट दागे है, जिसमें इजराइल के 6 आम नागरिकों की मौत हो गई है। इस धमाके से 24 घंटों में 700 से अधिक फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से मई 11 को इसकी चेतावनी दी गयी थी।