
फोटो: Middle East Moniter
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में मारे गए दो थाई कर्मचारी
इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। मई 18 को इजराइल द्वारा हवाई हमले में गाजा पट्टी की एक छह मंजिली इमारत राख हो गई है। जवाबी हमला करते हुए हमास ने दर्जनों रॉकेट इजराइल की ओर दागे जिनमें दो थाई कर्मचारियों की मौत हो गई है। इजराइली सेना के मुताबिक लेबनान से भी छह गोले दागे गए, जो सीमा पार नहीं कर पाए। वहीं लेबनान का कहना है कि इजराइल की तरफ से 22 गोले दागे गए हैं।