
फोटो: Hindustan Times
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर की सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सुनवाई की। यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के वकील पुनीत गुप्ता ने हाईकोर्ट में पूरक हलफनामा दाखिल किया। हिंदुओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिंह पेश हुए। उन्होंने अदालत में तर्क दिया कि विवादित भूमि कभी वक्फ नहीं थी और न ही कभी वक्फ हो सकती है। हिंदू पक्ष की ओर से दलील दी गई कि मंदिर के एक हिस्से पर निर्माण होने पर भी बाकी जमीन मंदिर के कब्जे में है।