
फोटो: Wikipedia
IMDb की 50 सबसे कम रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में सात बॉलीवुड की
IMDb की सबसे कम रेटिंग वाली 50 फिल्मों की लिस्ट में बॉलीवुड की सात फिल्में शामिल हैं। इस लिस्ट में सलमान खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, रनवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर के नाम दर्ज़ हैं। लिस्ट में 14वें और 15वें स्थान पर सलमान खान की राधे और रेस 3 हैं, दोनों को ही 2.6 रेटिंग मिली है। वहीं 23वें स्थान पर 2020 में आयी वरुण धवन की कुली नं.1 है, जिसे 2.8 रेटिंग मिली है। लगातार हिट दे रहे अक्षय कुमार की भी दो फिल्में इस लिस्ट में हैं- तीस मार खान (3.2 रेटिंग) और लक्ष्मी (3.4 रेटिंग) जिन्हें क्रमश: 37वां और 50वां स्थान मिला है। इसके अलावा 2014 में आई रनवीर सिंह और अर्जुन कपूर की फिल्म गुंडे 40वें पायदान पर है, जिसे 3.3 की रेटिंग मिली है, साथ ही टाइगर श्रॉफ की 2019 में आयी स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 भी इस लिस्ट में शामिल है जिसे 3.3 रेटिंग के साथ 44वां स्थान मिला है।