
फोटोः YouTube
Ind Vs Eng: पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन नहीं खेलेंगे दूसरा मैच
चार टेस्ट मैच की सीरीज़ में भारत पर 1-0 की बढ़त बना चुकी इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने फ़रवरी 13 को शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पहले मैच में भारत के पांच विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को टीम से बाहर रखा है, साथ ही इंग्लैंड ने डॉब बेस को भी बाहर किया है। इंग्लैंड मैनेजमेंट के अनुसार एंडरसन की भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे डे-नाईट मैच में ज़्यादा ज़रूरत पड़ेगी जिसके चलते उन्हें रेस्ट दिया गया है।