
फोटो: Solid Waste India
इंदौर में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट
देश के सबसे स्वच्छ शहर का चार बार खिताब हासिल कर चुके इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा और कचरे से बना देश का पहला बायो सीएनजी गैस बनाने का प्लांट तैयार हो गया है। इसे बनाने में 150 करोड़ रुपये की लागत आई है। ये प्लांट 18 हजार लीटर सीएनजी और 100 टन खाद तैयार करने में सक्षम है। इस गैस से शहर की बसों को चलाया जाएगा। ये प्लांट स्थानीय नगर निगम की देखरेख में काम करेगा।