
फ़ोटो: Google
इंडियन नेवी के जवान को जलाया गया जिंदा, इलाज़ के दौरान तोड़ा दम
महाराष्ट्र के पालघर से सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है, जहां इंडियन नेवी के एक जवान को जिंदा जला दिया गया है। दरअसल 6 दिनों से लापता जवान सूरज कुमार दुबे (27 वर्ष) आईएनएस अग्रणी कोयंबटूर में लीडरशीप ट्रेनिंग एस्टेबलिस्मेंट में तैनात था। फरवरी 5 के दिन सूरज को मुंबई के एक नाले में जली अवस्था में पाया गया था। फरवरी 6 की देर रात सूरज ने नेवी अस्पताल में दम तोड़ दिया। नेवी अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि अधिक जल जाने के कारण सूरज की मौत हो गई है।