
फोटोः Hindustan
इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी सुकमावती अपनाएंगी हिंदू धर्म
इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी सुकमावती ने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने की घोषणा की है। वे अक्टूबर 26 को हेरिटेज एरियाा में होने वाले धर्मांतरण की पूजा में हिस्सा लेकर हिंदू धर्म को अपना लेंगी। इस बात की जानकारी सीएनएन इंडोनेशिया की रिपोर्ट के द्वारा प्राप्त की गई है। कट्टरपंथी इस्लामिक समूहों द्वारा वर्ष 2018 में सुकमावती के खिलाफ ईशनिंदा की शिकायत दायर की गई थी।