
फ़ोटो: The News Ocean
Infosys करेगी 55 हजार फ्रेशर्स की नियुक्ति
देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी इंफोसिस (Infosys) के सीईओ सलिल पारेख ने कहा कि, वित्त वर्ष 2022-23 में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए 55 हजार से अधिक फ्रेशर्स को नौकरी देने वाली है। कंपनी के सीईओ सलिल पारेख ने आईटी इंडस्ट्री की संस्था नैस्कॉम के कार्यक्रम में बताया कि, आईटी इंडस्ट्री में इंजीनियरिंग और साइंस ग्रेजुएट के लिए शानदार मौके हैं। लेकिन यह एक ऐसा करियर होगा, जहां उन्हें कम समय में नई स्किल सीखनी होंगी।