
फोटो: Cosmopolitan
इंस्टाग्राम पर खाने की फोटो शेयर करने से बढ़ सकता है वजन: रिसर्च
रिसर्चर्स का सुझाव है कि जो लोग अपनी कैलोरी काउंट को कम करना चाहते हैं उन्हें खाने की फोटो नहीं लेनी चाहिए। जर्लन एपोटाइट में प्रकाशित स्टडी में सामने आया कि खाने की फोटो लेने के बाद इसे खाने में अधिक आनंद आता है और उसे दूसरी बार खाने की इच्छा होती है। स्टडी के मुताबिक खाने की फोटो लेने से दिमाग में भोजन को देखने का तरीका बदल जाता है और खाने की इच्छा भी बढ़ जाति है।